VS News India | Jind : – उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। रविवार 12 सितंबर तक जिला के 588914 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि अब तक 456777 लोगों को पहली डोज तथा 132137 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।

उन्होंने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को 6० वर्ष से अधिक आयु के 138 लोगों को पहली डोज तथा इस आयु वर्ग के 80 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 से 6० वर्ष की आयु के 350 लोगों को पहली डोज व इसी आयु वर्ग के 119 लोगों को दुसरी डोज के टीके लगाए गए । उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के 1061 लोगों को पहली डोज तथा 279 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।
- करनाल में दो ट्रालों में भीषण टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला
- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
