VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती। सक्रिय क्षयरोगी खोज अभियान की हकीकत जानने दो दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को राज्य स्तर से स्टेट पीपीएम कोआर्डिनेटर जिले में पहुंचे। प्रथम दिवस पर जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ उन्होंने टीबी यूनिट भिनगा नगर में कार्य कर रही टीमों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के अनुसार टीमो को कार्य में सुधार लाने एवं उन टीमों के पुनः प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के कार्यो के सत्यापन के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एमएल वर्मा ने कहा कि भिनगा नगर के सभी मुहल्लों को इस अभियान में सम्मिलित किया गया है। टीमे घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगी एवं टीबी के संभावित मरीज की जांच कराई जाऐगी। जांच में टीबी पाए जाने पर निःशुल्क उपचार के साथ ही पोषण हेतु 5 सौ रुपए प्रतिमाह इलाज चलने तक दिए जाने का प्राविधान है। राज्य स्तर से आए स्टेट पीपीएम कोआर्डिनेटर आदर्श श्रीवास्तव ने कई घरो पर जाकर अभियान के बारें में जानकारी दी एवं टीम के द्वारा किए गए कार्यो का सत्यापन किया। उनके द्वारा मरीजो को अवगत कराया कि स्वास्थ्य टीमों द्वारा पूछे गए प्रश्नो का सही सही जबाब दे किसी भी संभावित क्षयरोगी के पहचान को छुपाना समाज के हित में नही है। क्योकि एक टीबी का मरीज एक वर्ष में उपचार पर न रहने की दशा में 10 से 15 नए मरीज बनाता है। प्रथम दिवस भिनगा नगर की टीम संख्या 7, 8 एवं 10 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीमें अपने क्षेत्र में कार्य करती हुई मिली। टीम द्वारा निरीक्षण किए गए घरो का जिला क्षय रोग अधिकारी श्री वर्मा एवं स्टेट पी.पी.एम.कार्डिनेटर श्री श्रीवास्तव ने पुनः भ्रमण कर टीम के कार्यो का सत्यापन किया। टीमों द्वारा मिली कमियों को सुधारने एवं संबंधित पर्यवेक्षक को टीम का पुनः प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान एमओटीसी डा शरद अवस्थी, रवि कुमार मिश्र जिला कार्यक्रम समन्वयक, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अल्ताफ हुसैन, जेपी त्रिपाठी मौजूद रहे।
