VS News India | Reporter – Rahul Pal | Uplana : – गांव उपलाना में डेरा साईं वाला स्थित शार्ट सर्किट से गुरुद्वारा में आग लगने के कारण गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप के अंग अग्निभेंट हो गए। इस दौरान पालकी साहिब और गुरुद्वारा की छत में लगी सीलिंग सहित फर्नीचर भी जल गया। गुरद्वारा साहिब के हैड ग्रन्थी ने बताया कि जब वह अल सुबह गुरुद्वारा साहिब में पाठ करने गया तो देखा कि गुरद्वारा साहिब के एक कमरे में रखी पालकी साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के ऊपर व हॉल में लगे पंखे से आग की वजह से सिकुड़ चके थे और गुरु साहिब के अंग अग्निभेंट हो चुके थे। छत में लगी सीलिंग सहित स्वरूप अग्निभेंट हो चुका है। उपरोक्त घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कमेटियां और सिख जत्थेबंदियों ने घटना की जांच की। सेवादारों ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश और सुखआसन वाले स्थान पर ज्यादा आग लगने से नुकशान हुआ है। अग्निभेंट हुए श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के अंगों को पालकी साहब में पंजाब तरनतारन जिले के गोविंदवाल गुरद्वारा साहिब में सिख रीती रिवाज के अनुसार पहुंचाया जाएगा।धर्म के आगुओं के अदेशानुसार पुनः स्थापना व गुरूद्वारे का सोन्दर्यकर्ण किया जाएगा।पूर्व विधायक पुत्र हरप्रीत सिंह भी अग्निभेंट होने की घटना सुन दुःख प्रकट करने पहुंचे। नजदीकी गुरद्वारों से पहुंचे बाबा मोहन सिंह कार सेवा करनाल,बाबा बलकार सिंह गरुद्वारा मंजी साहब करनाल ने गुरुद्वारा प्रबंधकाें, ग्रंथियों और संगत काे अपील करते हुए कहा कि बिजली से चलने वाले उपकरण जरूरत के समय ही चलाए जाएं। जब तक सेवादार अथवा संगत गुरुघर में रहे उस समय तक ही लाइट का प्रयोग किया जाए। रात काे बिजली सप्लाई बंद करने काे कहा गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी बहुत जगहों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्परूपों काे नुकसान पहुंच चुका है। इसके बावजूद संगत की ओर से बिजली उपकरणों का प्रयोग करते वक्त सावधानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस अवसर पर गांव उपलाना के सरपंच प्रतिनिधि सतीश राणा ने पंचायत की तरफ से गरुद्वारा के सौन्दर्यकर्ण में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बाबा जोगिंद्र सिंह,गुरनाम सिंह, बाबा ज्ञान सिंह,बाबा जोधा सिंह,दलबीर सिंह साहब सिंह,कुलविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
