VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों:- देश भर में अपनी छाप छोड़ चुकी जस्ट कबड्डी का सीजन-9 इस बार सफीदों में कोविड-19 हिदायतों में आयोजित होगा। जोकि 16 अक्तूबर से 24 नवंबर तक गांव सिंघाना रोड स्थित जस्ट कबड्डी स्पोट्र्स कंपलेक्स में चलेगी। इस प्रतियोगिता में देश भर से 35,45, 55 व 65 वर्ग किलो भार के जूनियर खिलाडिय़ों की 40 टीम भाग लेंगे। जस्ट कबड्डी के सीईओ सोहन तुषीर ने कहा कि प्रतियोगिता में ख्खिलाडिय़ों व दर्शकों की सेनेटाइज व थमलिंग स्कैनिंग की जाऐंगी। प्रत्येक दर्शक को सेनेटाइज व मास्क का प्रयोग करना जरूरी होगा। जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता सांय 7 बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक चलेगी। जिसका शुभारंभ सायं 6 बजे 16 अक्तूबर को होगा।

प्रतियोगिता के हर मैच में टीमों को मैडल व प्रशंसा-पत्र के साथ बेस्ट केचर व बेस्ट रेडर को नकद ईनाम दिए जाएंगे। सोहन तुषीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ लाख के इनाम रखेंगे गए है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले ंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन राष्ट्रीय खिलाड़ी रेसलर जीतू पहलवान जागसी व हरियाणवीं की मशहूर कलाकार अन्नू कादियान, देव कुमार देवा व एमडी शिरकत करेंगी। साथ ही 40 दिन की प्र्रतियोगिता के बीच-बीच में ही गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी एवं भाजपा के नेता योगेश्वर दत्त, हट जा ताऊ पाछे नै के मशहूर सिंगर विकास कुमार, हरियाणवीं कलाकार मुस्कान बेबी, प्रांजल दहिया, सुमित काजला,केडी, पंजाबी सिंगर अरपिता बसंल भी शिरकत करेंगी। जस्ट कबड्डी सीईओ सोहन तुषीर ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी की रहने-खाने की व्यवस्था जस्ट कबड्डी द्वारा की जाऐंगी।
