VS News India | Safidon : – गुरूवार सुबह सफीदों जींद रोड पर दुर्घटना में घायल युवक को पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। घायल युवा ज्ञान दास बहादुरगढ़ गांव का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक बाईकसवार ज्ञान दास सामने से आ रही बस को देखकर हड़बड़ा गया और आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करते समय टकराकर गिर गया। उसी समय मुआना गांव के एक कार्यक्रम में जा रहे पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने अपनी गाड़ी पर घायल को तुरंत बैठाया और नागरिक अस्पताल लेकर आये। उन्होने अपनी मौजूदगी में घायल युवक की प्राथमिक जांच करवाई और परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद यहां से रवाना हुए। डाॅक्टर प्रीति ने बताया कि घायल युवक की हालत को गंभीर देखकर उसे रोहतक रेफर कर दिया है। उन्होने बताया कि उसके पैर में फ्रैक्चर की संभावना है और अंदरूनी चोटे है। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कई बार सड़क हादसों में घायल हुए लोगो को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर जिंदगियां बचाई है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सड़क हादसे किसी के साथ भी हो सकते है और घायलों की मदद करना हर व्यक्ति का सामाजिक और नैतिक कर्तव्य है। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति की जान कीमती है और आपका थोड़ा सा प्रयास दुर्घटना में घायल की जान बचा सकता है।
