VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को शुक्रवार को गांव हाट व भाजपा नेता नरेंद्र घणघस के नेतृत्व में साहनुपर के किसानों ने एसडीएम मनदीप कुमार से मिले। जिन्होंंने गिरदावरी करवाने की मांग का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम व नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीण सुमेर सिंह, सतबीर सिंह, सतनारायण, सरपंच विजेंद्र एवं जिला पार्षद डा.ऋषिपाल ने कहा कि गांव 11 मार्च को देर सांय हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई। जिससे कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस कुदरती तबाही के कारण किसान और उनके परिवार बेहद चिंतित हैं। किसानों ने सरकार से मांग की कि उनकी फसल के नुकसान की तत्काल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही नरेंद्र घणघस ने सरकार ने मांग की है कि जो 100 प्रतिशत नुकसान पर किसान को प्रति एकड़ 12 हजार रुपए दिए जाते है, उसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाए,ताकि किसान अपनी कृषि पर ही निर्भर रहें और अन पैदा कर सकें। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से गिरदावरी के लिए कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए है, जैसे ही गिरदावरी के आदेश-पत्र जारी होता है गिरदावरी करवा दी जाऐगी। उन्होंने फिलहाल अपने स्तर पर दर्जन भर गांवों का ब्योरा तैयार कर लिया है। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा ने किसानों को आश्वस्त किया कि नुकसान की जल्द गिरदावरी करवाई जाएगी। फिलहाल में पूर्व पत्र अनुसार 100 प्रतिशत नुकसान पर 12 हजार रुपए व 75 प्रतिशत नुकसान नौ हजार रुपए निर्धारित किए हुए है।

