VS News India | Faridabad : – हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के रिहायशी इलाकों में अजगर निकलने से आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. मामला सेक्टर 65 से लगते मकानों का है. जहां पर देर रात लगभग 7 फुट लंबा अजगर (Python) घर के अंदर से होता हुआ बाथरूम की टूटी के ऊपर जा चढ़ा. जैसे ही घर में रहने वाले लोगों ने इस अजगर को बाथरूम में देखा, तुरंत इसकी जानकारी आदर्श नगर पुलिस स्टेशन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइल्ड लाइफ की टीमों को मौके पर बुलाया और अजगर का रेस्क्यू कर उसे अरावली की पहाड़ियों पर छोड़ दिया गया. बता दें कि सेक्टर 65 के साथ से आगरा कैनाल निकलती है. जिसमें अक्सर इस तरीके के जीव जंतु निकल आते हैं. लेकिन घर के अंदर अजगर निकलने का यह पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद वहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वहीं मौके पर पहुंचे वाइल्ड लाइफ की टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर लगभग 7 से 8 फुट लंबा है और रिहायशी इलाके में इस तरीके से अजगर निकलना कहीं ना कहीं छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए घातक साबित हो सकता था. लेकिन समय रहते हैं इस अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया और इसके बाद इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्हें 112 से कॉल आया था कि एक घर के अंदर विशाल अजगर मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाइल्डलाइफ टीम को इसकी जानकारी दी और वाइल्डलाइफ टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर एक बड़े खतरे से स्थानीय लोगों को बचा लिया.
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
