VS News India | Karnal : – कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी के रास्ते अंदर जाने से पहले हर किसी को अब सैनिटाइजेशन हट से गुजरना होगा। प्रवेश करते ही वह सेंसर युक्त ऑटोमेटिक सिस्टम से स्वयं सैनिटाइज हो जाएगा। रविवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने भी टनल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीसी अनिश कुमार यादव, एसीयूटी आयुष सिन्हा, निदेशक डॉ. जगदीश चंद दुरेजा, डॉ. गौरव कांबोज व पंचायती राज के अधीक्षण अभियंता रामफल मौजूद रहे।टनल में पैर रखते ही शुरू होगा सैनिटाइजर का स्प्रे
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश से पहले हर किसी को सैनिटाइज किया जाए, इसी उद्देश्य से इस टनल की व्यवस्था की है। ताकि अस्पताल के अंदर जाने वाले प्रत्येक के शरीर व कपड़ों सहित अन्य सामान की ऊपरी सतह पर कोरोना का इंफेक्शन सैनिटाइज होने के बाद खत्म हो सके। टनल में 12 नोजल पाईप 500 लीटर के टैंक के साथ जुड़ी हैं, जिसमें हर वक्त सैनिटाइजर भरा रहेगा। इसकी लिफ्टिंग के लिए पंप की व्यवस्था की है, जो 12 नोजल पाइपों तक सैनिटाइजर की सप्लाई करेगा और टनल में सेंसर की भी व्यवस्था की है, जो किसी व्यक्ति के प्रवेश करने पर पंप सहित पूरे सिस्टम को ऑटोमेटिक ऑन कर देगा और व्यक्ति पर नोजल पाइपों के माध्यम से सैनिटाइजर का स्प्रे शुरू हो जाएगा।
