प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा I हर देशवासी को 3 मई तक करना होगा लॉकडाउन का पालन I
कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए अब देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा I उन्होंने कहा कि अगर हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तभी कोरोना महामारी को खत्म कर सकते हैं I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं और सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा I यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा I
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ जंग में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी I 20 अप्रैल तक हर राज्य, हर जिले, हर कस्बे, हर थाने को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा I वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति भी दी जा सकती है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेचेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो दी गयी सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी I इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है I जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं I मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे I मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं I अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखेंI लॉकडाउन और सोशल डिस्टेनसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करेंI अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करेंI जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें I उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें I आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें I देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें I
