VS News India | Jind : – हरियाणा में जींद के जुलाना थानाक्षेत्र में रिश्ते के एक चाचा द्वारा भतीजी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म कर इस हरकत का वीडियो बनाने एवं उसके मार्फत उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. महिला थाने ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि एक महिला ने रिश्ते के एक चाचा पर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना, ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. गीता के अनुसार फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जुलाना थानाक्षेत्र की 25 वर्षीय महिला ने पुलिस से शिकायत की कि 2018 में रिश्ते के उसके एक चाचा प्रदीप ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया. शिकायतकर्ता के अनुसार इस घटना के दौरान परिवार के लोग बाहर गए थे. शिकायत के अनुसार प्रदीप ने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वह उसका यौन शोषण करता रहा.

महिला ने पैसे देने से किया मना तो अश्लील फोटो भेज दी पति को
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि इसी बीच उसकी शादी हो गई, उसके बाद भी प्रदीप ने उसे ब्लैकमेल करना जारी रखा. शिकायतकर्ता के मुताबिक, अब प्रदीप ने वीडियो और अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये मांगे और जब उसने राशि देने से मना कर दिया तो उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसके पति के पास भेज दिए जिसके चलते उसका वैवाहिक जीवन भी खतरे में पड़ गया.
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रदीप के खिलाफ दुष्कर्म करने, जबरन वसूली करने तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
- सिलेंडर लीकेज से फास्ट फूड दुकान में लगी आग, 3 बाइक और स्कूटी भी जलकर राख
- सिमरनजीत सिंह मान की आप के गढ़ में जीत, भाजपा, कांग्रेस और शिअद (बादल) की जमानत जब्त
- कबड्डी में मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एक अंक से तो हिमाचल ने राजस्थान को 5 अंकों से हराया
- तेज रफ्तार कैंटर ने फुटपाथ पर सो रहे बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
