VS News India | Panipat : – हरियाणा रोडवेज के चालक व परिचालक इन दिनों अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहें हैं I क्योंकि आये दिन किसी न किसी जगह से अज्ञात लोगो द्वारा इनपर हमले हो रहे हैं I ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहाँ यूपी के शामली से सवारी लेकर पानीपत आ रही रोडवेज की बस को रास्ते में इनोवा सवार युवकों ने रुकवा क्र बस ड्राईवर व कंडक्टर के साथ मारपीट की और मौके का फायदा उठाकर आसानी से फरार भी हो गए I इसके बाद ड्राइवर व कंडक्टर को इलाज के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है और वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई I

- कबड्डी में बेंगलुरु टीम ने हैदराबद व गुजरात टीम ने 10 अंक से मुंबई को हराया
- गैस एजेंसी में काम करने वाला कर्मी 1,50,700 रुपए की नकद लेकर हुआ फरार
- 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा के घर पहुंचे पूर्व मंत्री, छात्रा अंतू को घर पर जाकर दी बधाई
- यूनियन बैंक ने महिलाओं के 20 समूहों को 67 लाख रुपए के चेक किए वितरित
- पेड़ पर जामुन तोड़ने चढ़े मजदूर की करंट लगने से मौत
- कुरुक्षेत्र SYL में दिखा 6 फुट लंबा मगरमच्छ, अलर्ट जारी: नहर के आसपास जाने की अनुमति नहीं
