VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों सीआईए स्टाफ ने गांव खेड़ा खेमावती से अवैध शराब बरामद की है। सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती में अवैध रूप से शराब बिक्री का धंधा चला हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए ने गांव खेड़ा खेमावती के सुभाष से 13 बोतल देसी शराब मार्का माल्टा बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
