VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव हाट में शनिवार दोपहर के समय अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा इनवर्टर बैटरी व दुकान की बिजली की फिटिंग जलने के साथ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाया। दुकानदार विशाल ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय अचानक उसकी दुकान में आग लग गई। जिसके बाद उसने गैस का सिलेंडर को बाहर निकाल लिया, लेकिन आगजनी से इनवर्टर बैटरी, दुकान फिटिंग जलने सेे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
