VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती । संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय भिनगा में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की उपस्थित में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ द्वितीय समीक्षा बैठक की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है। उन्होंने जन सामान्य से अपील किया है कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/चिकित्सालय पर जायें और सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क इलाज कराकर मरीज को स्वस्थ्य करायें तथा बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें तथा झोला छाप चिकित्सकों से बचें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि से कहा कि विद्यालय में बच्चों को संचारी रोग से बचने के लिए रोज बताएं तथा साफ-सफाई करके ही इन गम्भीर रोगों से कैसे बचा सकता है के बारे में भी जागरूक करें यह भी बताएं कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इससे सावधान रहने की जरूरत है और अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि हैण्डपम्प के चारांे तरफ पक्का चबूतरा एवं कम से कम 10 मीटर की दूरी पर पानी का निकास सुनिष्चित करे, हैंड पपं के चारांे तरफ पानी इकठ्ठा न होने दे ंतथा जल स्त्रोत के चारांे तरफ सफाई के लिए समुदाय को प्रेरित करे, जानवरांे का अपने रहने के स्थान से थाडे़ा दूर रखें और उस जगह को भी साफ-सुथरा रखे, शारीरिक स्वच्छता तथा शौच के लिए शौचालय का इस्तेमाल करे,ं खुले मे ंशौच ना करे। जलीय पक्षी जैसे सारस, बगुला, बत्तख इत्यादि से भी दिमागी बुखार फैलता ह,ै इसलिए इनसे दूर रहे, खाना बनाने और खाने से पहले तथा मल त्याग (शांैच) के बाद साबनु से हाथ धोयें, अपने घर के आस-पास साफ रखे तथा पानी न जमने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयागे करे ंऔर मच्छरो ंको पनपने से राके मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी रोग अभियान से जुडे अधिकारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करें तथा लोगों को जागरूक करें कि किस प्रकार से बचाव संभव है। इस अवसर पर ए0सी0एम0ओ0 डा0 मुकेश मातन हेलिया, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 मिश्रा, पशु चिकित्साधिकारी डा0एन0के0 ओझा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि मिथलेश कुमार मिश्र, ए0एम0ओ0 मंजूशा गुप्ता, यूनिसेफ प्रतिनिधि यशपाल मिश्र, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
