VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – लगातार 6 दिनों से हो रही बारिश से थाना क्षेत्र इकौना कस्बा स्थित सिनेमा हाल के पास बना 2 मंजिल पुराना मकान ढह गया जिससे बाल बाल लोग बच गए। घटना शुक्रवार रात की है जब तेज बारिश हो रही थी तभी सिनेमा हाल के पीछे बना करीब 100 साल पुराना 2 मंजिला मकान ढह गया आस पास बने मकान में रह रहे लोग आवाज सुनकर अपना अपना मकान छोड़कर भागे। मकान का मलबा सड़क पर फैल गया जिससे आवागमन बाधित हो गया।रात्रि बारिश की वजह से सड़क सूनसान था नही इस लिए हादसा टला अगर हादसा मकान दिन में ढहा होता तो कई जाने जा सकती थी। आपको बतादे की सिनेमाहाल के पीछे का इलाका काफी भीड़भाड़ और व्यस्त रहता है यहां हर पल लोगों का आना जाना लगा रहता है। 100 साल पुराने इस घर मे कोई नही रहता था हादसे के बाद अब तक मकान मालिक का कोई पता नहीं चल सका है।
