VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले के मुख्यालय भिनगा स्थित दीवानी न्यायालय परिसर सहित जिलाधिकारी एवं उनके अधिनस्त न्यायालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला जज रामानन्द ने की। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 2072 तथा 1457 पेंडिंग मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में जुर्माना भी वसूल किया गया। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षो से जुदा चल रहे पति-पत्नी को समझा-बुझाकर 10 जोड़ो को साथ रहने के लिए सुलह कराई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 157 मामलों का निपटारा कराते हुए एक करोड़ 35 लाख 67 हजार 379 रुपए वसूल किये गए। जबकि लघु अपराध के 780 मामलों का निपटारा कर 74 हजार 970 रुपए बतौर जुर्माना वसूला किया गया। जिला जज ने चार रिपेमेंट मामलों का निपटारा कर 10 लाख 35 हजार 346 रुपए बतौर जुर्माना वसूला किया गया।
