VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – मंगलवार को अंबेडकर पार्क, कोड़री खुर्द ,ग्राम पंचायत सेहनिया में ग्राम प्रधान संतोष यादव व ग्राम कोटेदार माता प्रसाद के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने वृच्छारोपण किया । उपस्थित सभी लोगों ने अंबेडकर पार्क में छायादार व फलदार वृच्छ लगाये।इस अवसर पर राजकुमार आर्य, रामआशीष यादव, गंगाराम अंबेडकर, आशुतोष आजाद, इन्द्रजीत, प्रदीप कुमार, सर्वजीत, प्रह्लाद, लेखापाल, स्रीदत्त रामराज आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
