VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – श्रावस्ती जिले की पुलिस के हाथ सफलता लगी है। एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से अलग-अलग जिलों से चोरी की गई 7 मोटर साईकिल बरामद हुई है। पकड़े गए वाहन चोर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम के लिये दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में एएसपी बीसी दूबे और सीओ जमुनहा हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में सोनवा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंद्रखा बुजुर्ग से नैपुरा जाने वाली पक्की सड़क के किनारे रेशम फार्म के आगे आम की बाग में एक व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम गुरमीत सिंह उर्फ गुरमुख सिंह पुत्र गैलसिंह निवासी बाबागंज बैरिया थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी बताया। उसके पास से 7 मोटरसाइकिल मिली। जिनका कोई भी कागजात उसके पास नही था। पूछताछ के दौरान उसने गाड़ियां चोरी की होना स्वीकार किया। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोनवा पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 413 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
