VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – नगर पालिका परिषद भिनगा के एक सभासद पर महिला सफाई कर्मी ने अभद्रता का आरोप लगाया है। महिला के समर्थन में उतरे सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को भिनगा कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की है। सफाई कर्मियों ने कहा कि वह सभी नगर पालिका परिषद भिनगा में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। यहां तैनात एक महिला सफाई कर्मी सुबह मोहल्ला टंड़वा रजानगर में सफाई करने गई थी। जहां सभासद ने महिला सफाई कर्मी से अपने घर का आंगन साफ करने को कहा। इस पर सफाई कर्मी ने इंकार कर दिया। इससे नाराज सभासद ने महिला सफाई कर्मी के साथ अभद्रता की। महिला सफाई कर्मी ने मामले की जानकारी साथियों को दी गई। वहीं सफाई कर्मियों ने कहा कि इससे पूर्व भी सभासद ने एक अन्य महिला सफाई कर्मी को अपमानित किया था। ऐसे में सफाई कर्मियों ने कोतवाली पुलिस से मामला दर्ज कर जांच करने व आरोपी सभासद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान हरीराम, मंती, ओम प्रकाश, मिंटू, संतोष कुमार, ओमकार आदि मौजूद रहे। वहीं मामले में सभासद ने बताया कि उस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
