VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – उचाना खण्ड़ के सेड़ा माजरा गांव के सरकारी स्कूल के अध्यापक श्रीमान सुशील जी को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को पाकर श्रीमान सुशील व सेड़ा माजरा स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य बहुत खुश हैं। स्कूल के स्टाफ से पता चला की श्रीमान सुशील जी द्वारा बहुत मेहनत की गई थी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में अच्छी शिक्षा प्रदान की है I उन्होंने कहा की स्टाफ व बच्चों की लगन व मेहनत से उनको ये सम्मान मिला है उन्होंने कहा के यह सम्मान सिर्फ उनका ही नहीं पूरे स्कूल स्टाफ का भी है।
