VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली ने कहा कि रिकार्ड तोड़ मतों से जीत दिलाकर विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों को उन्हें उनकी औकात बताने का काम करें। ये शब्द उन्होंने हल्के गांवों के तूफानी दौरों के दौरान शनिवार को गांव छाप्पर,जयपुर, सिंघाना व मुआना में जनसभाओं को संबोधित करते समय कही। सुभाष गांगोली का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। सुभाष गांगोली ने कहा कि क्षेत्र की जागरूक जनता अब धोखा देकर वोट हथियाने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि अब जनता झूठ, फूट ओर लूट की राजनीति सफीदों में नहीं होने देगी। सुभाष गांगोली ने कहा कि उनका टिकट हलके की जनता ने दिलवाया है। क्षेत्र की जनता कई विधायकों को परख चुकी है किसी भी विधायक ने जनता के सुख-दुख को अपना नहीं समझा है। गरीबों के हितों की रक्षा करने का ढोंग रचकर उनसे वोट तो हथिया ली जाती है, लेकिन उनके हितों के कोई कार्य नहीं करवाएं। सुभाष ने एक बार फिर दोहराया कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य जनता की सेवा करना है। भावुकता भरे शब्दों में कहा कि मेरे पूर्वजों ने हमेशा ही इस हलके के लोगों की सेवा की है ओर मैं भी सेवा करना चाहता हूं। एक बार क्षेत्र की जनता मेरे को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें, ताकि मैं विधायक बनने के बाद आपकी सेवा कर अपने बुजुर्गों के अधूरे सपनों को पूरा कर सकूं। इस मौके पर युवा प्रदेश महासचिव संदीप बूरा, संजीव शर्मा मुआना,मस्तराम बागडू, रामेमहर, पूर्व जिला परिषद चेयरर्पसन वीना देशवाल, लीला, सूरजमल कश्यप, शमशेर राणा, ज्ञान सिंह राणा, सुमेर वर्मा, सुशील जैन आदि मौजूद रहें।
फोटो : ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सुभ्भाष गांगोली।
