VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जींद रोड स्थित गांव जयपुर के पास देर सायं सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय राजेश में रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश गत रात्रि करीब 7:30 बजे गांव जयपुर के पास पराली कटाई का काम करनेे के बाद जैसे ही जींद रोड क्रोश कर रहा था तो केंटर चालक ने उसे कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद व्यक्तियों ने जाम लगा दिया। जाम करीब 40 मिनट रहा। सफीदों थाना प्रभारी धर्मवीर व पिल्लूखेड़ा एसएसओ ने मौजूद पर पहुंचकर जाम ख्खुलवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
