VS News India | Jind : – थाना शहर जीन्द में दिनांक 12.01.2021 को फुल कुंमार पुत्र धर्मपाल वासी न्यू क्लाथ मार्केट जीन्द ने दरखास्त दी थी कि दिनांक 12.01.2021 को समय दोपहर करीब 02ः20 पर दो अनजान महिलाएं उसकी दुकान के बाहर रखा लेडिस सूट से भरा हुआ कट्टा उठा कर ले गई। जिस पर अभियोग संख्या 18 दिनांक 12.01.2021 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना शहर जीन्द में अंकित किया जाकर अगामी कार्यवाही अमल में लाई गई।
जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी. श्री ओम प्रकाश नरवाल ने आरोपियों को पकडने बारे दिये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना शहर जीन्द प्रभारी डा0 सुनील कुमार के नेतृत्व में मु0सि0 रामरतन द्वारा शहर में लगें सी.सी.टी.वी फुटेज को खंगाला गया जिस पर आरोपियान का सुराग लगा कर उन्हे एम.सी. चैक जीन्द से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियान के कब्जा से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया व अदालत के आदेश पर आरोपियान को 14 दिन जुडिशियल रिमाण्ड पर जिला जेल जीन्द भेज दिया गया है।
