VS News India | Kaithal : – कैथल/राजौंद : पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के आदेश अनुसार निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके दौरान कुरुक्षेत्र से राजौंद क्षेत्र में मंगलवार की शाम मादक पदार्थ बेचने आए एक तस्कर को थाना राजौंद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से करीब 45 हजार रुपए मूल्य का 10 किलो 500 ग्राम डोडपोस्त बरामद होने पर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही क्लिड गाड़ी को पुलिस द्वारा जल्श कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ के उपरांत बुधवार को दविश देकर तस्कर को नशा उपलब्ध करवाने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 5 हजार रुपए डुगमनी बरामद की गईं है। दोनों आरोपी 13 जनवरी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस अधोक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सब इंस्पैयट यंद्रभान थी लेता आई. कृष्ण कुमार एच.सो. सिंह, ईएच, 5 अनुृप सिंह, एस. पी. ओ. शैलेंद्र तथा एच. जी.एच. राजपाल की टीम सरकारी गाड़ी पर सायंकालीन गश्त दौरान गांव संतोख माजर क्षेत्र में मौजूद थी।
गुप्त जानकारी मिली कि जिला कुरुक्षेत्र निवासी एक तस्कर राजौंद क्षेत्र में मादक पदार्थ स्पलाई करने के लिए आने वाला है। पुलिस द्वारा राजौंद-पुंडरी रोड सेरधा पर नाकाबंदी करके आने-जने वाले वाहनों को चैकिंग शुरू की गई। कुछ समय बाद पूंडरी साइड से आईं संदिग्ध क्विड गाड़ी को रुकने का संकेत दिया ते चालक द्वारा पुलिस को देखकर हड़वडाहट में कार बंद हो गईं। पुलिस द्वारा संदिग्ध थालक को काबू कर लिया गया, जिसकी पहचान अनवर अली निवासी उमरी जिला कूहवेत्र के रूप में हुई। मौके पर तलाशी के दौरान चालक सीट व फिछलो सोट मध्य रखे एक प्लास्टिक कट्टे से लगभग 45 हजार रुपए मूल्य का 10 किलो 500 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। थाना राजौंद में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह द्वारा गिरफ्तार करके तस्करी में प्रयुक्त की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। एस. आई. ईश्वर सिंह द्वारा गहन पूछताछ दौरान आरोपी ने कबूला कि ‘फरल निवासी पवन द्वारा यह नशा उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी पवन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से 5 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद हुई जबकि इस मध्य वह शेष राशि खर्च कर चुका था। दोनों आरोपी 13 जनवरी को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनों को न्यायालय के आदेज्ञानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
