VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – इकौना तहसील के सामने नेशनल हाइवे 730 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया जिस से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।दोपहर करीब 1 बजे इकौना इटवारिया गांव निवासी धर्मराज 55 पुत्र मोहन वर्मा तहसील ने पेशी के लिए जा रहे थे । नेशनल हाइवे 730 क्रास करते ही बहराइच की ओर से आरही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को कुचल दिया जिस से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी। वही सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीमो ने ट्रक का पीछा किया करीब दो किलोमीटर आगे जाकर ट्रक चालक को पकड़ कर हिरासत में लिया। आनन फानन में बुजुर्ग को एम्बुलेंस्र में लाद कर इकौना सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा मृत्यु कन्फर्म होने के बाद पुलिस पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर रही है। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।
