VS News India | Reporter – Rahul Pal | Assandh : – गांव कुड़लन मे नगर खेडे़ पर चल रहे मुरम्मत कार्य मे गांव के युवाओ ने अपना सहयोग दिया व आस-पास बिखरी मिट्टी व कुडे़ कचरे को साफ किया। समाजसेवी व जजपा पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाल कुड़लन ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव क युवा अब धीरे-धीरे जागरूक हो गया है ओर गांव के सामाजिक कार्यो मे अपना भरपूर सहयोग दे रहा है। उन्होने बताया कि वे आगे भी युवाओ को साथ लेकर चलेंगे व समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगे। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य संदीप जून, निरंजन कश्यप, सिल्लू जून, सुखबीर जून, राहुल कश्यप, प्रिन्स पाल, सतीश, राहुल शर्मा, संजु राईका, सुलेख, अजय प्रजापत, सावन प्रवीण पाल, अजय खन्ना, सचिन चहल व अजय चहल सहत अन्य मौजूद रहे।
