वी एस न्यूज़ इंडिया | असंध : – ऑनलाइन प्रणाली के विरोध मे कई दिनो से हडताल कर रहे आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों की मांगो को सरकार द्वारा मान लिए जाने पर असंध मंडी मे मार्किट कमेटी चेयरमैन गुलाब मूनक, सचिव कृष्ण धनखड़ व ने तोल शुरु करवाया। सरकार द्वारा मांगे मान लिए जाने के बाद आढतियों ने खुशी व्यक्त करते हुए लड्डू बांटे। मार्किट कमेटी चेयरमैन गुलाब मूनक ने कहा कि आढती और सरकार के बीच जो बातचीत चल रही थी वो सभी मांगे सरकार ने मान ली है और मांगे मान लिए जाने के उपरांत असंध मंडी मे तोल शुरु हो गया है। चेयरमैन ने कहा कि किसानों मे खुशी की लहर है। उन्होंने किसानों ने अपील करते हुए कहा कि गेहूं को सुखाकर व साफ करके लेकर आए। उन्होंने कहा कि किसान व आढती का चौली दामन का साथ है जो सदियों से चला आ रहा है।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार परेशानी नही आने दी जाएगी। गुलाब मुनक ने सहकारी समिति में पहुचकर गेंहू की खरीद शुरू करवाई। इस अवसर पर कई आढ़ती नकुर मित्तल,संजय,सुभाष मित्तल,फकीर चन्द बंसल, मार्किट कमेटी अधिकारी भगवान दास गुप्ता,कर्मबीर, राजेश, रोहतास, हफेड अधिकारी ईश्वर, रमेश गर्ग उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

