VS News India | Reporter – Deepak Kumar | Uchana : – कोरोना महामारी के चलते हमारे देश के सभी डॉक्टरस, सफाई कर्मचारी व पुलिस प्रसाशन योद्धा बन कोरोना से हमारे लिए जंग लड रहें हैं | कोरोना योद्धा अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा कर रहें है I इसी के चलते गुरु सेवा परिवार उचाना द्वारा उचाना थाना कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । गुरु सेवा परिवार उचाना का कहना है की पुलिस प्रसाशन ने लॉकडाउन के दौरान अपने कर्तव्य का पालन किया है, अगर उचाना कोरोना से बचा हुआ है तो इसमें पुलिस प्रसाशन का बहुत बड़ा सहयोग है I हम सबको कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना चाहिये | इस मौके पर थाना प्रभारी देवेंदर कुमार SI रामपाल, ASI करमवीर SA, H.C संदीप कुमार महिला पुलिस सुशीला देवी आदि मौजूद रहे |
