VS NEWS INDIA | Reporter – Sanju | Safidon :- राजकीय महाविद्यालय सफीदों में छात्र संगठन डासफी ने डा. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डासफी के मुख्य सलाहकार मोहित सिंहमार ने की। वहीं मुख्यातिथि के रूप में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने शिरकत की। इस मौके पर बाबा साहेब की प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित की। अपने संबोधन में जयदीप सिंहमार ने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के निर्माता ही नहीं, आजाद भारत के रचेयता भी है।

जिन्होंने देश में समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व पर आधारित समाज की स्थापना की। नारी को पुरूष के सम्मान अधिकार दिलाने के लिए संसद में हिंदू कोड बिल लेकर आए। बाबा साहेब देश के ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के लोगों की प्रेरणा के स्रोत है। बाबा साहेब के तीनों मंत्रों शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करों से अवगत कराया। इस मौके पर रवि नागर, अजय भालसी, शिवचरण नागर, मोहित सिंहमार, अजय भालसी, विशाल कुमार, दीपक पाजु, अजय चौपड़ा, अमन, संजय, अरूण, अरविंद कुमार, आशीष, दीपक, रवि रामनगर, सुरेंद्र ग्रोवर, विकास मुंडे व कुलदीप सोलंकी मौजूद थे।
