VS NEWS INDIA | JIND :-उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि किसानों को फसल बिक्री में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला की 35 अनाज मण्डियों/अन्न खरीद केन्द्रों में फसल की खरीददारी तेजी से करवाई जा रही है। सोमवार तक अनाज मण्डियों में एक लाख 47 हजार 576 मिट्रिक टन गेहंू की आवक हो चुकी है। मण्डियों में पहुंची समस्त गेहंू की खरीद सरकारी खरीद एंजेसियों द्वारा करवा ली गई है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी आड़े न आए । श्री आदित्य दहिया ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गेहंू की आवक के मामले में उचाना की अनाज मंडी पहले स्थान पर चल रही है। अनाज मंडी में अब तक 19 हजार 432 मिट्रिक टन गेहंू की आवक हो चुकी है। जिला में दूसरे स्थान पर नरवाना की अनाज मंडी चल रही है, यहां 19 हजार 36० मिट्रिक टन गेहंू की आवक हो चुकी है। जींद की अनाज मंडी में 19 हजार 135 मिट्रिक टन गेहूं की आवक हुई जो तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से अलेवा की अनाज मंडी में 41०9 मिट्रिक टन, बेलरखां की अनाज मंडी में 1134 मिट्रिक टन, भम्भेवा की मंडी में 2473 मिट्रिक टन, छातर की अनाज मंडी में 1799 मिट्रिक टन, ढाढरथ मंडी में 576 मिट्रिक टन, धमतान की अनाज मंडी में 7०84 मिट्रिक टन, दनौदा कलां की अनाज मंडी में 333 मिट्रिक टन, धनौरी की अनाज मंडी में 2339 मिट्रिक टन, डिडवाडा की अनाज मंडी में 1248 मिट्रिक टन, फैरण कलां की अनाज मंडी में 35० मिट्रिक टन, फतेहगढ़ की अनाज मंडी में 19० मिट्रिक टन, गढ़ी की अनाज मंडी में 4292 मिट्रिक टन, घोघडिय़ा की अनाज मंडी में 34०० मिट्रिक टन, हाट तथा ऐंचरा कलां, फूलियां कलां, सिवाना माल, सुदकैण खुर्द की अनाज मण्डियों में अभी तक फसल की आवक शुरू नहीं हुई है।

जुलाना की अनाज मंडी में 163०3 मिट्रिक टन, काब्रछा की अनाज मंडी में 349 मिट्रिक टन, खरल की अनाज मंडी में 358० मिट्रिक टन, खरक राम जी की अनाज मंडी में 1442 मिट्रिक टन, लुदाना की अनाज मंडी में 1431 मिट्रिक टन, मंगलपुर की अनाज मंडी में 145 मिट्रिक टन, मुआना की अनाज मंडी में 577 मिट्रिक टन, मनोहरपुर की अनाज मंडी में 415 मिट्रिक टन, नगंूरा की अनाज मंडी में 1255 मिट्रिक टन, पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में 131०2 मिट्रिक टन, राजपुरा की अनाज मंडी में 438 मिट्रिक टन, सफीदों की अनाज मंडी में 18418 मिट्रिक टन, शामलों कलां अनाज मंडी में 178 मिट्रिक टन तथा उझाना की अनाज मंडी में 2689 मिट्रिक टन गेहृंू की आवक हो चुकी है और मंडियों में पहुंचे गेहूं को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफे ड, एफसीआई तथा एचडब्ल्यू सी खरीद एंजेसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। उपायुक्त ने खरीद एंजेसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फसल खरीद के कार्य को इसी प्रकार से तेजी से करवाते रहे और साथ- साथ फसल उठान का कार्य भी करवाएं ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
