VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों विधायक सुभाष गांगोली ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर अंबेडकर भवन सफिदों में आयोजित समारोह में पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गांगोली जी ने नवनिर्मित भवन को देखकर कहा कि जब तक वो इसका पूर्ण रूप से निर्माण करवा लेते वो शांति से नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर उन्होंने ने अंबेडकर जी को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य किए है। बाबा साहेब द्वारा संविधान में निर्मित कानूनों के कारण ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं उनके बताए हुए मार्ग पर सबको समान अधिकार, शिक्षा से ही भविष्य निर्माण के रास्ते पर चलकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं
इस अवसर पर अंबेडकर भवन समिति सफीदों ने उनको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चिन्ह देकर सम्मानित किया और समिति के प्रधान महिपाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर सफीदों के अंबेडकर भवन में एक लाइब्रेरी की स्थापना करना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने विधायक जी से इस लाइब्रेरी में सहयोग की मांग की।
