VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सफीदों पुलिस ने खेत से स्टार्टर चोरी होने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुरा निवासी गुरलाल ने कहा कि सफीदों मंडी निवासी सौरभ की की गांव खेड़ा खेमावती में है और मैने उसे पिछले 2 साल से ठेका पर लिया हुआ है। खेत में ट्यूबवैल के कोठे में रात को घुसकर किसी ने दो स्टार्टर चोरी कर लिए। हमने अपने स्तर पर चोर की तलाश शुरू कर दी तो हमें पता चला कि दोनों स्टार्टर गांव खेड़ा खेमावती निवासी जगदीश ने चोरी किए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
