VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – कहते है प्यार अंधा होता है और अपनी मोहब्बत को अपने सामने किसी और का होते नही देख सकता इसके लिये एक आशिक को चाहे जो करना पड़े वो करता है।ऐसा ही एक सिरफिरा आशिक है जिसने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश झाड़ियों में फेंक दी। मामला यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के मनोहरापुर का है जहां एक ही गांव का रहने वाला शकील और पूजा एक दूसरे से बे पनाह मोहब्बत करते थे ये मोहब्बत दो सालों से परवाज़ चढ़ रही थी समय बीतता जा रहा था मोहब्बत बढ़ती जा रही थी तभी पूजा के घर वालों ने पूजा की शादी तय कर दी अब शकील और पूजा ने इस समाज से दूर भाग जाने की योजना बनाई 11 मई को पूजा अपनी माँ के साथ शौच के लिये बाहर गई जँहा पानी गिरने का बहाना बनाया माँ पानी लेने घर चली गई वापस लौटने पर पूजा वँहा मौजूद नही थी काफी तलाश करने पर सुबह उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला पुलिस ने हत्यारे तलाश शुरू की तो उसका प्रेमी शकील ही अपनी मोहब्बत का क़ातिल निकला आज यानी 14 मई को पूजा का तिलक जाना था और 27 मई को शादी थी लेकिन आज ही उसका हत्यारा उसका प्रेमी पकड़ा गया।शकील ने पुलिस से कबूल किया की जब पूजा उससे मिलने आई तो उसने उसके साथ जाने को मना किया इस पर शकील ने आवेश में आकर पूजा के ही दुबट्टे से पूजा की गला घोंट कर हत्या कर दी बैर हाल पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
