VS news India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकडने के लिए दिए गए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जीन्द पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ नन्हा वासी थुआ के कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व आरोपी सन्दीप वासी सिसाना, सोनीपत के कब्जे से 315 बोर का अवैध असला व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। सीआईए स्टाफ जीन्द इन्चार्ज मनीष सहारण ने बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा नगूंरा पर मौजूद थी कि स0उप-निरिक्षक जलोरा को गुप्त सूचना मिली कि सुनील उर्फ नन्हा वासी थुआ के पास अवैध असला है जो इस समय सरस्वती स्कुल नगुंरा के पास चौक पर खडा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना अलेवा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी प्रकार थाना जुलाना के अंतर्गत बस अड्डा गाँव गतौली नहर पुल के पास से जुलाना पुलिस ने एक नौजवान को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया जिसके पास से एक पिस्तोल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरिक्षक समरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जुलाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली जिससे उसके कब्जे से एक 315 बोर पिस्तोल बरामद हुआ जिस बारे लाईसेंस मांगा तो वह लाईसेंस पेश नही कर सका जो देशी पिस्तोल को खोलकर देखा तो लोड मिला जिससे एक जिन्दा रौंद बरामद किया गया है। पुछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सन्दीप वासी सिसाना जिला सोनीपत बताया। आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

