VS News India | Jind :- जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत दिनांक 11.06.2021 को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी अजीत सिंह वासी बद्धोवाल (धर्मगढ) को काबू करके उसके कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर अवैध बरामद किया गया था। सीआईए स्टाफ नरवाना ईन्चार्ज राजेश कुमार द्वारा आरोपी उपरोक्त से गहनता से पूछताछ अमल में लाई गई जिससे आरोपी के साथी अजय उर्फ अज्जु वासी बद्धोवाल (धर्मगढ) के पास भी अवैध असला होने की सूचना सीआईए स्टाफ नरवाना को लगी।

जिस सूचना पर सीआईए स्टाफ नरवाना द्वारा तत्परता से रैड करके आरोपी अजय उर्फ अज्जु वासी बद्धोवाल को काबू करके उसकी तलाशी ली गई जो आरोपी के कब्जे से एक पिस्तोल 315 बोर अवैध मिली। आरोपी को पिस्तोल का लाईसैंस दिखाने बारे कहा तो वह लाईसैंस पेश न कर सका जिस पर आरोपी को शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नम्बर 196 दिनांक 11.06.2021 में गिरफतार किया गया। कोविड-19 की अनुपालना में अदालत के आदेशानुसार आरोपी को पुलिस बेल पर छोड दिया गया।

