VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – मल्हीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गस्त के दौरान 5 किलो नाजायज चरस व एक टवेरा गाड़ी के साथ 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि थाना प्रभारी देवेंद्र पाण्डेय मय हमराह गस्त पर थे इसी दौरान उन्हें नानपारा की तरफ से एक टवेरा गाडी आते दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को नानपारा की तरफ मोड़ कर भागने लगे तभी पुलिस ने पीछा कर 500 मीटर दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान सत्यनारायण पुरवार पुत्र मदन मोहन पुरवार निवासी साकेत स्व0 हीरा देवी मार्केट कैथी बाजार , रितेश पुत्र मुन्ना निवासी मर्दन नाका मनोहरीगंज , धर्मेंद्र ओमर पुत्र राधेश्याम निवासी बिनियौरा ,भारत पुत्र श्यामलाल निवासी मर्दन नाका थाना कोतवाली नगर बांदा जनपद बांदा के रूप में हुई। उनके कब्जे से पास से 5 किलो नाजायज चरस 1 टवेरा गाड़ी बरामद की गई जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। पकड़े गए युवकों को एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
