VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पिछले दिनों आए तुफान में बुरी तरह से बदहाल हुई बिजली व्यवस्था गांवों में आजतक भी दुरूस्त नहीं हो पाई है। जिसकों लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर निमनाबाद गांव के किसानों ने सोमवार को जमकर रोष प्रकट किया। निमनाबाद गांव के दर्जनों किसानों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि 5 जुलाई को आए भारी तुफान के कारण गांवों में बिजली बुरी तरह से प्रभावित है। काफी संख्या में टयूबवैल कनेक्शनों की लाईनो के खंभे गिरे हुए हैं, जोकि आजतक भी विभाग द्वारा खड़े नहीं किए गए हैं। बिजली विभाग भारी सुस्ती के साथ कार्य कर रहा है। हालात से हो गए हैं कि किसान ख्खुद पैसे इक्कठे करके खंभों को खड़ा करवा रहे हैं। किसानों का कहना है कि धान का सीजन चला हुआ है। धान की फसल में हर समय पानी की आवश्यकता रहती है लेकिन लाईट ना होने के कारण फसलें खराब होने का खतरा बना हुआ है। इस मामले में विभाग के एस.डी.ओ. राजबीर श्योरान का कहना है कि विभाग की 5 टीमें इस एरिया में लाईट व्यवस्था सुचारू करने में लगी हुई है। बहुत जल्द लाईट व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी।
