VS News India | Safidon | सफीदों:- लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कुशासन के कारण आज देश में भ्रष्टाचार जड़ों में समाया हुआ है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह भ्रष्टाचार मोदी स्तर पर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा इमोशनल कार्ड खेलकर सत्ता में आई है और देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि मोदी के नाम पर सांसद चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर भाजपा की सरकार ने मंत्रियों व अधिकारियों को लूट की खुली छूट दे रखी है। जिसका जवाब प्रदेश की जनता इन विधानसभा चुनावों में देगी। वे शनिवार को सफीदों में अपनी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहें थे। राजकुमार सैनी ने कहा कि सत्ता पक्ष का काम बोलता है, दिखावा तो विपक्ष को करना होता है। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा एक दिखावा थी। राजकुमार सैनी ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर बोलते हुए कहा कि यह यात्रा एक मैयत यात्रा थी, यात्रा के कारण शाहबाद में एक व्यक्ति टेंट लगाते समय करंट लगने से मर गया, एक व्यक्ति जो सीएम विडों में शिकायत लगा-लगा कर परेशान था वह सीएम ने नहीं मिल सकता तो, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि कैथल व सोनीपत भी घटनाएं हुई और बरवाल में तो सीएम ने खुद अपने नेता की ही गर्दन उतारे तक की बात कह डाली। अब ये सत्ताधारी जमीन व आसमान में कोई फर्क नहीं समझते है सत्ताधारी दिखावे में लगे हैं, जो बहुत बड़ी गलतफहमी के शिकार हैं। भाजपा ने जीडीपी की क्या हालत कर दी, काम धंधे चौपट हैं-बेरोजगारी बढ़ रही है। बड़े कारखाने बंद हो गए हैं या फिर बंद होने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि उनके गैस सिलेंडर बनाने के चार यूनिट हैं जिनमें वह चौथे हिस्से का काम लेकर कर्मचारियों को शत प्रतिशत वेतन बड़ी मुश्किल से दे पा रहे हैं। पूर्व सांसद राजकुमार ने कहा कि उनकी पार्टी साफ सुथरी छवि के प्रभावशाली कार्यकत्र्ता को जनता से पूछकर ही चुनावी मैदान में उतारेगी और 90 में 45 टिकटें पिछड़ा समाज के लोगों को दी जाएंगी, जबकि 27 टिकटें सामान्य वर्ग के किसी भी जाती के उन लोगों को दी जाएंगी। जो पार्टी की मूल विचारधारा के प्रति समर्पित हो। इस दौरान पार्टी हल्का अध्यक्ष प्रमोद जैन, रोशन नंबरदार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन 6:- सफीदों में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद राजकुमार सैनी।
