VS News India | Safidon | सफीदों:- विदेश में बिजनेस सेटल कराने व वीजा लगवाने के नाम पर सफीदों निवासी एक युवक से साढ़े 17 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। सफीदों के वार्ड नंबर 15 निवासी नीरज की शिकायत पर पुलिस ने पानीपत के किशोर गार्डन निवासी एक दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नीरज ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि पानीपत के किशोर गार्डन निवासी बलबीर ने उसका विदेश में वीजा लगवाकर अमेरिका में बिजनेस शुरू की बात कही थी। जिसके लिए बलबीर ने पहले तो उससे सन 2017 के जून माह में वीजा लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की राशी ली। बलबीर द्वारा ओर पैसे की मांग की गई थी। जिसके बाद नीरज ने अलेवा के गांव गोईया में जो उसकी मामी के नाम की पांच कनाल जमीन थी, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए थी वह बलबीर की पत्नी पिंकी देवी के नाम करवा दिया था। तब सेे लेकर आज-तक ना तो कोई वीजा लगवाया और जब भी वह बलवीर से बात करता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता है। बार-बार संपर्क करते पर कभी दिल्ली तो भी कही होने की बात कहकर टाला आ रहा है। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर बलबीर व उसकी पत्नी के ख्खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
