VS News India | Safidon | सफीदों : – हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीएफ योजना के तहत सात करोड़ रुपए की अनुदान राशि सरपंचों के खातों में आ गई है। इस राशि से दोनों ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों में कल्याणकारी विकास कार्य करवाये जाऐंगे। यह जानकारी विधायक जसबीर देशवाल ने जयपुर गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान दी। गांव जयपुर सरपंच सतीश सांगवान ने गांव में पहुंचने पर विधायक जसबीर देशवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान विधायक जसबीर देशवाल ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों की बुकलेट बांटी और भाजपा से जुडऩे का आह्वान किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सात करोड़ की अनुदान राशि से गांवों की पक्की गलियां, कब्रिस्तान की चार दिवारी,चौपाल निर्माण व मरम्मत इत्यादि जैसे विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को भी समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दे दिया है। इस योजना के अंतर्गत मंजूर किए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि जयपुर गांव में 62 लाख के विकास कार्य हुए है। करीब 25 लाख रुपये से गांव की चौपालों का जीर्णोद्धार हुआ। अंबेडकर भवन के निर्माण में साढ़े ग्यारह लाख खर्च हुए। गांव की सभी गलियों को पक्का किया गया। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत स्वर्ण जयंती पार्क बनाया गया। 53 नई सड़कें, 42 गहरे ट्यूबवेल, छह नये पावर हाउस, नई आईटीआई, राजकीय नर्सिंग कालेज और पिल्लूखेड़ा में महिला डिग्री कालेज से क्षेत्र की सूरत बदली है। मनोहर लाल की सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है।
