VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली ने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मै राजनीति कर रहा हुं। जनता की सेवा के अलावा मेरा कोई स्वार्थ नहीं है। मेरा जनता के प्रति सेवा भ्भ्भावना को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट प्रदान किया है। मैने कभी भी जातपात की राजनीति नहीं की। मेरी जात व जमात तो केवल और केवल सफीदों हलके की जनता है। ये शब्द उन्होंने चुनावी दौरों के दौरान गांव भंभेवा व सिवाना माल में ग्रामीणों को जनसभा के दौरान कही। सुभाष गांगोली ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा कि विधायक नहीं रहते हुए भी सफीदों विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा हूं। जिसमें मरीजों, लड़कियों व बुजुर्गों के फ्री बस सेवा व सफीदों शहर में दस रुपए की रोटी थाली में सबसे अधिक सहयोग कर रहा हूं। लेकिन सत्ता की सरकार में आज हालात यह है कि महंगाई चरम सीमा पर है। इसलिए जनता फिर से कांग्रेस शासन को याद कर रही है जिसने 36 बिरादरी
के हितों के कार्य किए थे। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को मान-सम्मान दिया है। जनता कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में भारी बहुमत से जिताकर
सरकार बनाने का काम करेगी। इस मौके पर युवा प्रदेश महासचिव संदीप बूरा, संजीव शर्मा मुआना,मस्तराम बागडू,रामेमहर,पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन वीना देशवाल, लीला, सूरजमल कश्यप, शमशेर राणा, ज्ञान सिंह राणा, सुमेर वर्मा, सुशील जैन आदि मौजूद रहें।
