VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – पिछले कई दिनों से कोहरे के प्रकोप के कारण उपमंडल सफीदों के पिल्लूखेड़ा खंड क्षेत्र में रबी फसलें पीली पडऩे लगे हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि जिन खेतों का भूमिगत पानी फसलों के अनुकूल नहीं है और ऐसे खेतों में बिजाई की गई फसलें काफी हद तक नहरी पानी या बारिश पर निर्भर हैं उनमें सप्ताह भर पहले बारिश होने से फायदा तो हुआ लेकिन निरंतर कोहरे के मौसम में फसलें, विशेषकर गेहूं की फसलें पीली पड़ गई है और कमजोर हो गई हैं। किसानों ने बताया कि यदि कोहरे का प्रकोप और लंबा चला तो उनके खेतों में गेहूं का उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होगा।
