वी एस न्यूज़ इंडिया | विकास सैनी | सफीदों तहसील के हटकेश्वर गाँव की गौशाला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | मंत्रउचारण व हवन यग कर इस कार्यकर्म की शुरुआत की गयी जिसमे हटकेश्वर गौ सेवा धाम के सभी सदस्यों ने सहयोग किया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एसडीएम वीरेंदर सागवान , सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के आजाद उमीदवार सतीश राज देशवाल, व गूगल बॉय कौटिल्य के दादा जी ने शिरकत की | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत सुखबीर दास निरंकारी दाम खरकराम जी ने की | पूर्व एसडीएम वीरेंदर सागवान द्वारा गौ शाला में बनवाये गये शैड का उद्घाटन किया गया | गूगल बॉय कौटिल्य के दादा जी ने विकलांग व बीमार गउओं की सेवा के लिए गौशाला को एम्बुलेंस दान की जिससे बीमार गउओं को गौशाला में लाकर उनका इलाज किया जा सके |

