VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु शहरी व ग्रामीण मंदिरों से पवित्र देव रज एकत्रिकरण अभियान को लेकर एक बैठक आगामी 17 मार्च को महाराजा अग्रसेन सदाव्रत (अन्नक्षेत्र) पालिका बाजार जींद में संपन्न होगी। अरविंद शर्मा ने बताया कि देश की सर्वोच्च अदालत के आदेश से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का हिंदू समाज का संकल्प मूर्तरूप लेने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समस्त देशवासियों का है और इसमें सभी की भूमिका होनी चाहिए। इस हेतु यह विचार किया गया है कि सभी ग्रामों व शहरों के सभी मंदिरों व पूजास्थलों से पवित्र रज को इकट्ठा करके श्री अयोध्या में भेजा जाए, जिसका उपयोग श्रीराम मंदिर निर्माण में हो सके। इसके साथ ही यह भाव भी उत्पन्न हो कि श्रीराम मंदिर हम सब का है और मेरे गांव के मंदिर की मिट्टी भी यहां लगी हुई है जोकि राष्ट्रीय एकता और संगठन की मिसाल पेश करेगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया जाएगा तथा कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां निर्धारित की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करें।
