VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – नगर के महाराजा जन्मजेय स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप जींद के द्वारा एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। आयोजक संस्था के कोच कुलदीप सिंह व विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर, पंद्रह सौ मीटर, 5 हजार मीटर व 10 हजार मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया है । इसके साथ-साथ हाई जंप, लांग जंप, चक्का फेंकना, भाला फेंकना, गोला फेंकना आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। चैंपियनशिप में अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 व ओपन आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में अंडर-16 पुरुष वर्ग की 100 मीटर की दौड़ सफीदों के रितिक ने 11.75 सेकंड में पूरी करके बाजी मारी, 2 हजार मीटर की दौड़ जींद का अनूप ने 7.04 मिनट में पूरी कर पहले स्थान पर रहा, 10 किलोमीटर ओपन पुरुष वर्ग में जींद के नवनीत लोहान ने 35.08.10 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं 10 किलोमीटर ओपन महिला वर्ग में नीतू नरवाना ने 42.09.45 मिनट में क्लियर कर बाजी मारी। मुख्य कोच कुलदीप सिंह ने बताया कि यह इवेंट जिला स्तरीय है जिसके प्रत्येक इवेंट में से 2 बच्चे चुने जाएंगे जो भविष्य में स्टेट लेवल के खेलों में जींद का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके बाद देश के प्रत्येक जिले की टीम के बीच होने वाले इंटर डिस्टिक नेशनल प्रतियोगिता जो तिरुपति बालाजी आंध्र प्रदेश में आयोजित की जाएगी, वहां पर जिला जींद का प्रतिनिधित्व करेंगे। खेलों के बाद जितने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मैडल दे कर सम्मानित भी किया गया।
