VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – कोरोना वायरस के चलते बेशक सरकार ने लॉकडाउन में कुछ राहत देने का काम किया है, पर अभी भी कोरोना महामारी का खतरा कम नहीं है | कोरोना से सुरक्षा के लिए अलग अलग प्रकार के कई प्रयास किये जा रहें हैं | इसी के चलते कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 15 मई को प्रभारी फायर सर्विस भिनगा विरेन्द्र कुमार मयटीम लीडिंग फायरमैन शोभाराम शुक्ला, फायरमैन दीपक कुमार अवस्थी , फायरमैन रणधीर यादव द्वारा स्टेडियम भिनगा, न्यायालय, हॉस्पिटल, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस लाइन, एम्बुलेंस, वाह्य जनपद/राज्यों से लोगों को लेकर आ रही रोडवेज बसों आदि को भी सैनिटाइज किया गया। साथ ही साथ थाना इकौना अंतर्गत ग्राम चिचड़ी में पाए गए संक्रमित व्यक्तियो के दृष्टिगत ग्राम चिचड़ी को सैनिटाइज करने हेतु फायर सर्विस टीम रवाना हुई।
