VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – सीआईए स्टाफ ने 505 ग्राम अफीम के साथ एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव मलिकपुर निवासी पूर्ण सिंह के रूप में हुई है। सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर मोटरसाइकिल पर कुछ समय बाद गांव मलिकपुर से सफीदों शहर में आने वाला है। गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने असंध-सफीदों रोड से मलिकपुर गांव के लिंक रोड पर नाकाबंदी करके गांव मलिकपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक किया।

करीब 20 मिनट के बाद एक मोटरसाइकिल गांव मलिकपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोककर साइड में लगाने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल चालक अपनी मोटरसाईकिल को एकदम रोककर वापिस गांव की तरफ जाने लगा। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को किसी तरह काबू किया। पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूर्ण सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलिथीन में 505 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
