VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- सफीदों सीआईआई टीम द्वारा अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोपों में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवको की पहचान उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ निवासी 22 वर्षीय राहुल व चीनू उर्फ चैन सिंह के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक अवैध हथियार लेकर गांव के आसपास घूम रहे हैं। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत काबू कर गिरफ्तार कर लिया।
