VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों, 15 जुलाई 2020। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल का 70वां जन्मदिन बुधवार को उनके पैतृृक गांव अंटा में पूर्ण सादगी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। उन्होने अपने इष्ट देवता दादा खेड़ा में पूजा अर्चना की और त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण किया। उन्होंने सफीदों हल्के के लोगो की बेहतर सेहत, समृद्धि व सुख शांति के लिए प्रार्थना की और कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि पूर्व विधायक जसबीर देशवाल के जन्मदिन पर हर साल सुबह से उनके निवास स्थान पर जश्न का माहौल हुआ करता था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार गांव की सामान्य चौपाल में कुछ समर्थकों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। उन्होने सभी कार्यकताओं से अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो की यथासंभव मदद का आग्रह किया। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के हर दिशा निर्देशों का पालन करें। इस महामारी का इलाज फिलहाल दवा नहीं बल्कि जागरूकता और सतर्कता है। उन्होने कहा कि सामुहिक जनभागीदारी से ही कोरोना पर विजय मिल सकती है। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी लोगो को मास्क और सेनेटाईजर दिया गया और दो गज़ दूरी का पालन किया गया। कार्यक्रम में दादा बलजीत देशवाल, तेजबीर, जितेन्द्र देशवाल, जगत फोगाट, अंटा सरपंच सोमबीर, कालवा तपा प्रधान दिलबाग कुंडू, बलराज देशवाल, कुलबीर, रमेश कश्यप, सोमपाल मास्टर, प्रदीप, श्रीराम, मामन नायक, फूल कुमार, राजन देशवाल, कर्मवीर डिडवाड़ा, सुमित ठाकुर, हरिश्चन्द्र, नवीन कुमार, जोगिन्दर पहलवान, ओमप्रकाश, ओमदत्त शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।
