VS News India | Jind : – जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की पालना करते हुए थाना गढी प्रभारी महेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जयपाल वासी खरल को अवैध रुप से शराब बेचते हुए 120 बोतल शराब के साथ गिरफतार किया है।

थाना प्रभारी ने जानकारी में बताया कि उनकी गढी पुलिस की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव पिपलथा सरकारी स्कुल के पास मौजूद थी कि मुख्य सिपाही संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि खरल निवासी जयपाल गावं पिपलथा से करौदा रोड पर शराब ठेका के पास अलग से बने कमरे में अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। जो सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो ठेके के पास वाले कमरे में काफी मात्रा में शराब रखी हुई थी जिसको बेचने का आरोपी जयपाल के पास कोई परमिट नही था। आरोपी को काबू करके कुल 120 बोतल शराब देशी बरामद की गई है जो कि बिना परमिट के अवैध रूप से बेची जा रही थी। आरोपी जयपाल के खिलाफ थाना गढी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

